प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित शनिवार का आयोजन
प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित शनिवार का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल शिक्षिका बीवी शकीला रहमान ने ठंड के प्रकोप और ठंड से बचाव सहित अन्य आपदा के बारे में विस्तार से बताया।शिक्षक विम
ल कुमार साह ने व्यायाम करवाते हुए एक आनंददाई वातावरण का निर्माण किया।वहीं शिक्षिका विभा कुमारी ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर बच्चों के बौद्धिक विकास में समृद्धि की। मौके पर उ. वि.के प्र अ महिपाल, शिक्षक यशवंत चौधरी,अनंत कुमार यादव,विनय कुमार,इंदिरा कुमारी आदि ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।इस अवसर पर बाल संसद, मीना मंच,इको क्लब एवं यूथ क्लब के बच्चों ने प्रधानमंत्री शालिनी कुमारी के नेतृत्व में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


