स्वरोजगार ही बेहतर विकल्प – बबलू

 

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर से संबद्धता प्राप्त युवा मंडल प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी युवाओं के बीच लतिफी हैंडलूम का प्रशिक्षण रंग लाया। पुराने कपड़ों से नए सामग्री बनाने का प्रशिक्षण के उपरांत आज निर्माण कार्य और बिक्री शुरू हो चुकी है । संगठन के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू के मार्गदर्शन में चल रहे इस निर्माण केंद्र में मोहम्मद इरफान अंसारी रमजान साकिर अली याकूब अली असलम अली आलम अली राहिश भाई अख्तर हुसैन राजेंद्र कुमार एवं रवि कुमार अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। श्री बबलु ने बताया युवा स्वरोजगार अपनाकर बेरोजगारी दुर कर सकते है उन्होने आम लोगो से युवाओ के मनोबल को बढाने के लिए उनके द्वारा बनाये सामग्री को खरीदने की अपील भी की है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button