वन एवं पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
वन एवं पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
सासाराम शहरवासी व जिम के वॉलिंटियरों ने फूल मालाओं व पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत
जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) सासाराम के धर्मशाला रोड के हमराज कॉम्प्लेक्स स्थित बॉब जिम में बिहार के वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी का जिम के वॉलिंटियरों व हजारों की संख्या में जुटे सासाराम शहरवासी एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं तथा अंग वस्त्र व बुके देकर मंत्री का स्वागत करते हुए प्रमोद चंद्रवंशी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। वही वन एवं पर्यावरण मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मौजूदा सरकार बिहार के चौमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और जिसमें सभी क्षेत्रों में विकास की डंका सरकार बजा रही है।। रोहतास जिला में भी बढ़-चढ़कर विकास होगा। यहां की पर्यटन स्थलों को बेहतर खूबसूरत व विकसित किया जाएगा तथा समाज के सभी तबके के लोगों की जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार प्रयास लगातार जारी है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद डॉक्टर प्रमोद चंद्रवंशी पहली बार सासाराम पहुंचे थे। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता शरद चंद्र संतोष ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन बॉब जिम के डायरेक्टर हेमंत कुमार ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुधीर चंद्रवंशी, कमलेश कुमार सिन्हा, संजय कुमार तिवारी,
लोकेश तिवारी, उमाशंकर गुप्ता, उज्ज्वल कुमार, रवींद्र ठाकरे, कृष्णा चंद्रवंशी, रौनीत चंद्रवंशी, विकास मेहता, अंकुर सिंह, शशि शर्मा, गुड्डू कुशवाहा, प्रतिभा पल्लवी शशि कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार राय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।




