अंतर जिला पदाधिकारी की हुई आवश्यक बैठक
अंतर जिला पदाधिकारी की हुई आवश्यक बैठक
जे टी न्यूज, दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भवन में रविवार को लोकसभा चुनाव हेतु अंतरजिला पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई। दावथ बीडीओ कुमार अश्वनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आहूत बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक रोहतास, बक्सर और भोजपुर जिले के सीमावर्ती
पुलिस, प्रशासनिक, पदाधिकारियों के बीच बाधा रहित समन्वय स्थापित किया जाए। सभी जिलों के सीमाओं पर चेक पोस्ट क्रियाशील किया जाए ताकि वाहनों की सघन जांच संभव हो तथा आसामाजिक तत्व ,अपराधियों के आवाजही, शराब, नशीली दावों के परिवहन पर रोक लगाई जा सके। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु समवर्ती पुलिस थाने अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों ,जेल से हाल ही में बाहर आया अपराधियों विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था के लिए समस्या उत्पन्न करने वाले चिन्हित व्यक्तियों की सूची का अदान प्रदान करें ताकि उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाली कठिनाइयों को दूर करने विधि व्यवस्था के संधारणरथ अन्य विषयों पर अंतर जिला पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच समन्वय बैठक समय पर आहूत की जाए। साथ ही निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती चेक पोस्ट ,नाका पर अपराधीयों,असामाजिक तत्वों नशीले शराब माफियाओं के विरुद्ध सर्विलांस, कारवाई, साथ ही कारा में में बंद अपराधी,बंदी के बारे में ई पर्सन पोर्टल पर जनकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही अन्य प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में अनील बसाक,अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज, एस डी पी ओ बिक्रमगंज कुमार संजय,राकेश कुमार एसडीओ डुमराँव, अनील कुमार पीरो एसडीओ, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज, पीरो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दावथ, अंचलाधिकारी सौरभ कुमार,दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी, साथ ही बिक्रमगंज और दिनारा के बीडीओ, सीओ और एसएचओ उपस्थित रहे।