विजेता की उम्मीदवारी को मिल रहा समर्थन
विजेता की उम्मीदवारी को मिल रहा समर्थन
जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) सासाराम विधानसभा सीट से राजद की टिकट पर अपनी दावेदारी जता चुके समाजसेवी व राजद व्यवसायी प्रकोष्ट के पूर्व प्रदेश सचिव एवं वर्तमान जिला महासचिव सह सासाराम विधानसभा प्रभारी विजेता गुप्ता का क्षेत्र के लोग भी समर्थन कर रहे है। वैश्य बहुल क्षेत्र होने व उस वर्ग में भी सबसे अधिक संख्या वाले तेली जाती से आने की वजह से उनकी दाबेदारी मजबूत मानी जा रही है। अब क्षेत्र की जनता भी उनके दावेदारी के समर्थन में खड़ी दिख रही है। क्षेत्र में वैश्य के बाद दुसरे स्थान पर कुशवाहा व तीसरे स्थान पर मुस्लिम मतदाता है। राजद की परम्परागत वोट मुस्लिम और यादव रहे है। वैश्य उम्मिदवार होने की वजह से वैश्य, मुस्लिम, यादव का जो समीकरण बन रहा है वो लगभग अपराजेय माना जा रहा है।
गरीब गुर्बो की लड़ाई लड़ने वाली आरजेडी को दलित और महादलित का साथ भी मिलता है इसलिए इन सब मतों के एक हो जाने से बड़े अन्तर से जीत सुनिश्चित हो जायेगी। वैसे हर वर्ग में विजेता गुप्ता के समर्थक है क्योंकि ये पूर्व में क्रिकेट खिलाड़ी एवं समाजसेवी भी रह चुके है। समय समय पर ये क्रिकेट टूर्नामेंट एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करते रहते है। जिस वजह से युवाओं में इनकी पकड़ और चर्चा बनी रहती है। मस्लिम मतदाता भी यहां से राजद उम्मीदवार के रूप में विजेता गुप्ता को अपना प्रथम पसंद मानते है।