*मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भ्रष्टाचार का गंगोत्री*


जेटी न्यूज़

समस्तीपुर::- पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल बना भ्रष्टाचार का गंगोत्री का केंद्र. पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित ट्रेन लाइटिंग कर्मचारियों का एक दल ने लगभग 30 हस्ताक्षरयुक्त कल एक आवेदन समस्तीपुर मंडल प्रबंधक समेत 9 अधिकारियों एवं ट्रेड यूनियन नेताओं को देखकर सी डब्ल्यू एस के क्रियाकलापों की जांच कराने की मांग की है .

इन कर्मचारियों ने ने आरोप लगाया है कि ट्रेन लाइटिंग कर्मचारी को कैरिज एंड वैगन कार्यालय में तबादला का मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की आरोप है. इन लोगों ने कहा है कि जो कर्मचारी रहते हैं. फर्जी हाजिरी बना कर महीनों महीनों का भुगतान किया जाता है .इसमें एक मोटी रकम सी डब्ल्यू एस के माध्यम से अवैध वसूली का इसे उच्च स्तरीय वितरित किए जाते हैं .

जिस कारण डिवीजन में कर्मचारियों के बीच आक्रोश व्याप्त है. इस बीच सीनियर मंडल रेल प्रबंधक यांत्रिक रवीश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले को गंभीरता से जांच कराई जाएगी. सी डब्ल्यू एस राम कुमार राय जयनगर के मोबाइल संख्या 99714 62 651 पर इस बाबत जानकारी लेना चाहा तो मोबाइल उठा कर बात करना वाजिब नहीं समझा कई बार मोबाइल किए जाने पर कोई जवाब नहीं दिया जाना शायद उनके क्रियाकलापों का परिणाम स्वरूप है.

Related Articles

Back to top button