महिला को घसीट कर पीटने का विडियो वॉयरल के बाद हुआ प्राथमिकी दर्ज।

*जे०टी०न्यूज:-*
केसरिया/पू०च०
थाना क्षेत्र के राजपुर आजाद नगर में पंचायती के दौरान एक महिला को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटने का विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वॉयरल हो रही है जिसे लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला प्रमिला देवी ने आवेदन देकर बताई है कि पूर्व के केस सं० 494/20 को सुलह करने के दबाव को लेकर सरपंच अच्छेलाल भगत मेरे दरवाजे पर आए अौर मुझे पंचायती में आने को बोले। मैं पूर्व से सूचना नहीं होने के कारण पंचायती में जाने से मना कर दी ,तो बगल में खड़े राजपुर निवासी अरविन्द साह एवं शशिभूषण साह ने मेरा बाल पकड़कर घसीटते हुए सड़क पर लाए जिससे मेरी लज्जा भंग हो गयी। दोनो भाई अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे। मगर सरपंच से गुहार लगाती रही। वही मौजुद सरपंच मुक दर्शक बने रहे और दोनो भाई हैवानियत की हद पार कर दी।



