*अग्नि पीड़ित परिजनों से मिले स्थानीय विधायक शाहीन* जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

समस्तीपुर प्रखंड के पंचायत क्रमशः लगुनिया रघुकण्ठ एवं हरपुर एलौथ में विगत दिनों अगलगी की घटना में 15 घर पूर्णतः जलकर राख हो गया । घरों में रखे चावल, गेहूं, सरसों, फर्निचर, कपड़ा, बर्तन – बासन के अलावे कुछ नगदी भी जल कर खाक हो गया था । लगुनिया रघुकंठ के पीड़ितों में संतोष कुमार सिंह, चंद्रेश्वर सिंह ,राजेंद्र सिंह ,समित कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार ,ब्रह्मदेव कुमार एवं हरपुर एलौथ के पीड़ितों में रामनारायण पासवान, देव कुमार पासवान ,राजकुमार पासवान ,शिवकुमार पासवान, जितेंद्र पासवान ,अशोक पासवान , हेमंत पासवान है।

साथ ही आग बुझाने के क्रम में घायल हुए व्यक्ति सिकंदर कुमार साह, राजकुमार पंडित, भुवनेश्वर पंडित हैं। कल 29 मार्च को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया तथा कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ है तथा पीड़ित परिवार के मुखिया को खाद्य सामग्री (राहत पैकेट) दिये और कहा कि आगे भी यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे । विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने उपविकास आयुक्त से बात कर सरकारी प्रावधानों के अनुरूप न्यायोचित मुआवजा देने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का आश्वासन दिया l

पीड़ितों से मिलने वालों में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी शिवशंकर राय , स्थानीय मुखिया गणेश महतो, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला राजद किसान सेल के प्रधान महासचिव दीपक यादव , रंजीत सिंह, मोहन मुकुल, योगेंद्र पंडित, शिव शम्भू , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बेबी साह, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, जिला राजद नेता राकेश यादव , रवि आनंद , रामसागर राय आदि सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।



