अपराधः विशेष अभियान के तहत, वाहन जांच के क्रम में, देशी शराब सहित शराब कारोबारी धड़ाया

बेतिया/प0च0ः  पुलिस अधीक्षक, प चंपारण के आदेश के आलोक में, विशेष वाहन जांच अभियान के क्रम में,एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 05 Q66 63 पर कैरेट में रखे, प्लास्टिक के बोरा में, 30 लीटर देसी चुलाइ शराब के साथ, नंदलाल राम पे मेघु राम,साकिन, सिरसिया थाना, सिरसिया ओपी, गुरवलिया कुट्टी(मठ) के पास पकड़ा गया है, तथा मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति, सुरेंद्र महतो ,पे, चनर महतो, साकिन,गरभुआ, थाना सिरसिया ओपी, भागने में सफल रहा, पकड़े गए व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है, छापेमारी दल का नेतृत्व ,मनुआपुल थाना प्रभारी, मोहम्मद अलाउद्दीन द्वारा किया जा रहा था, इस सघन छापेमारी में शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शराब छापेमारी का पूर्व में भी सघन छापेमारी करके, मनवापुल थाना प्रभारी, मोहम्मद अलाउद्दीन के द्वारा भारी मात्रा में शराब पकड़ कर नष्ट किया गया है, तथा शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट किया गया है, जो इनके द्वारा किया गया सफल कार्य का धोतक बताया जा रहा है।

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button