बढ़ते अपराध के खिलाफ़

नावकोठी (बेगूसराय)

बढ़ते अपराध के खिलाफ और कॉमरेड गणेश पोद्दार के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा बिष्णुपुर में बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुरेश पासवान ने कहा कि सरकार अपराध को बढ़ाबा दे रही है। पंचायत बिष्णुपुर में कॉमरेड गणेश पोद्दार की अपराधियों ने हत्या कर दी और आज तक उन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई । नावकोठी के पूर्व प्रमुख अरूण भारती ने कहा कि कॉमरेड गणेश पोद्दार गरीब मजलुम के हक की लड़ाई लड़ते थे। स्व० गणेश पोद्दार के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी का घेराव करने का निर्णय लिया गया है।

मीटिगं में सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि जब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे । इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री चंद्र भूषण चौधरी, सुरेंद्र पासवान, सुरेश पासवान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक अंचल मंत्री जितेंद्र कुमार ,टीम अभिमन्यु के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर आलम,नावकोठी के पूर्व प्रमुख अरुण भारती,
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के युवा नेता मोहम्मद नसीम अंसारी ,रेनु देवी,
सखा देवी ,सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद निजाम,मोहम्मद हैदर,
मोहम्मद सद्दाम इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button