मनरेगा द्बारा लगाए गये पेड़ों के विलुप्त होने पर डी डी सी ने पी ओ को लगाई फटकार।।

 

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह गुरूवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा कर्मी के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान मनरेगा द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। स्थानीय लोगों के द्वारा मनरेगा कार्यालय समेत कई कार्यालय तक सम्पर्क सड़क नहीं होने की स्थिति मे कार्यालय का कार्य बाधित होने की हिकारत पर व प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगाय गये पेड़ पौधा को विलुप्त हो जाने की जन शिकायत पर डीडीसी ने मनरेगा पीओ संजय कुमार निराला को जम कर फटकार लगाई।श्री आयुक्त ने पी ओ को आदेश दिया कि नियमित रूप से रोज़ एक एक घंटा प्रत्येक पंचायतों में जा कर स्वयं निरिक्षण करने का निर्देश दिया। मनरेगा कार्यालय तक जाने वाले रास्ते पर पानी उतरते ही मिट्टी भराई कर सड़क को ऊंचा करण कराने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने पूर्वी सुन्दरापूर पंचायत में गैर मजरूआ जमीन में बसे कुल चौदह लोगों को जांच कर पर्चा देने का संबंधित कर्मचारि को निर्देश दिया। समुदायिक स्वक्षता मिशन के तहत निर्माणाधीन सौचालय को दुरुस्त कराने को कहा। मौके पर बीडीओ आभा कुमारी,सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, जिला सलाहकार शम्सी, रमेश कुमार, आदील इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button