चुनाव आयुक्त संदेह के घेरे में :अप्पन पार्टी
चुनाव आयुक्त संदेह के घेरे में :अप्पन पार्टी
जे टी न्यूज़
नई दिल्ली ::नई दिल्ली चुनाव आयुक्त का यह फैसला अचानक डिजिटल प्रचार का आदेश देना कहीं ना कहीं केंद्र सरकार के दबाव में यह फैसला लिए जाने का आरोप अपन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरके राय ने लगाया है ,और कहा है कि देश के 80% लोग खाने के लिए मोहताज हैं, तो उनके पास आधुनिक मोबाइल कहां से होगा और साथ मोबाइल और इंटरनेट की कीमत इतना ज्यादा हो जाने के कारण देश के अधिकांश गांव में नेटवर्क सही रूप से काम नहीं करता है.जिसके कारण बड़े-बड़े लोगों को सत्ता में लाने का एक षड्यंत्र है.


