जल जमाव से सड़क की स्थिति बनी नारकीय 

जल जमाव से सड़क की स्थिति बनी नारकीय 

जे टी न्यूज़

मोतिहारी : प्रखंड अंतर्गत छोटा बरियारपुर सोनिया नगर में नल जल का बेतरतीब पानी गिरने व अम जनों के घर-आंगन का पानी सड़क पर बहने के कारण सड़क नरक में तब्दील हो गया है। जिसके कारण उक्त पथ पर यात्रा करने वाले लोग रोज गिर कर चोटिल हो रहे हैं। मामले को लेकर सोनिया नगर वार्ड नंबर 38 से कचहरी के संजय कुमार ने  जिलाधिकारी को आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि वर्ड नम्बर 37 38 के नल जल योजना का बेकार पानी निरंतर सड़क पर बह रहा है। वही नाला का अधुरा नर्मिान होने से ग्रामीणों के घर-आंगन का पानी भी सड़क पर बह रहा है। जिसके कारण पूरा सड़क नरक बन गया है। जल जमाव के कारण उत्पन्न दुर्गंध से कई तरह की जानलेवा बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है। सरपंच ने कहा कि आवेदन पत्र देने के करीब एक माह बाद भी सक्षम अधिकारियों ने मामले की जांच करना मुनासिब नहीं समझा है। जिसके कारण वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रहे है। इधर सिटी मैनेजर मोतिहारी ने बताया कि मामले की जांच कर समुचित कारवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button