गरीब और अभिवंचित वर्गो के बच्चों की पढ़ाई अब पुस्तकों के अभाव में नही होगी बंद: मुनेश राम

गरीब और अभिवंचित वर्गो के बच्चों की पढ़ाई अब पुस्तकों के अभाव में नही होगी बंद: मुनेश राम
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाह

रक्सौल पूर्वी चंपारण – अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल का पहल अब रंग लाने लगा है।वैसे गरीब और अभिवंचित वर्गो के बच्चों की पढ़ाई अब पुस्तकों के अभाव में बंद नही होगी और पुस्तक प्रेमियों को भी विभिन्न विचारकों के बहुमूल्य पुस्तकों को पढ़ने की इच्छा धूल – धूसरित नही होगी। उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक व शिक्षक मुनेश ने बुधवार को कही। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए अम्बेडकर ज्ञान मंच के पहल पर सिकटा,मैनाटांड़ व पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल,आदापुर, रामगढ़वा, छौड़ादानों प्रखंडों में यथाशीघ्र अम्बेडकर पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए स्थानीय विधायकों ने अपने विधायक निधि से यथाशीघ्र अम्बेडकर पुस्तकालय निर्माण की हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा कि पहली कड़ी में सिकटा के माले विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सिकटा प्रखंड मुख्यालय परिसर में करीब पंद्रह लाख रूपये की लागत से अम्बेडकर पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए मंगलवार को शिलान्यास कर दिया है वही, रक्सौल, नरकटिया तथा सुगौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी यथाशीघ्र पुस्तकालय निर्माण के लिए आश्वासन दे दिए है। उक्त आशय का खुलासा करते हुए अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने बताया कि गत दिनों सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने रामगढ़वा के नरीरगीर में चिमनी ब्लास्ट कांड में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।उसी दरम्यान सुगौली विधायक ई.शशिभूषण सिंह की मौजूदगी में इस आधुनिक पुस्तकालय को डिजिटल पुस्तकालय में तब्दील करने का भी आश्वासन दिया है।साथ ही जब इसी तर्ज पर सुगौली के राजद विधायक ई. शशि भूषण सिंह से रामगढ़वा प्रखंड परिसर में भी अम्बेडकर पुस्तकालय स्थापना करने की मांग कर दी तो सिकटा विधायक जी ने इसकी जबरदस्त सिफारिश कर दी।उसके बाद माननीय विधायक ई.शशि भूषण सिंह ने भी दर्जनों कार्यकर्ताओं व रक्सौल प्रमुख पत्रकार विजय कुमार गिरि की उपस्थिति में रामगढ़वा प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी यथाशीघ्र अम्बेडकर पुस्तकालय की स्थापना व भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।श्रीराम ने उम्मीद जताते हुए बताया कि विधायक के द्वारा रामगढ़वा में भी यथाशीघ्र इसे मूर्त रूप दे दिया जायेगा।वहीं,रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने भी रक्सौल के अनुमंडल कार्यालय के सामने अम्बेडकर पार्क सह अम्बेडकर पुस्तकालय के स्थापना के लिए नगर परिषद से प्रस्ताव पारित कराने में महती भूमिका निभाई और इसके निर्माण के लिए अपने विधायक निधि से राशि आवंटन करने का आश्वासन दिया है।इस अंतर्राष्ट्रीय शहर में भी अम्बेडकर पार्क सह अम्बेडकर पुस्तकालय निर्माण नए वर्ष में उनके सौजन्य से पूर्ण हो जायेगा।इधर,नरकटिया के राजद विधायक सह विधि मंत्री डॉ.शमीम अहमद ने भी 06 दिसम्बर 2020 को छौड़ादानों के एकडरी गांव में आयोजित बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम की मांग पर छौड़ादानों प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा के साथ अम्बेडकर पुस्तकालय निर्माण कराने का आश्वासन दिया था।पुनः स्मारित करने पर उन्होंने दूरभाष पर बताया कि यह कार्य यथाशीघ्र पूरा करा लिया जाएगा।प्रखंड मुख्यालयों में अम्बेडकर पुस्तकालय के स्थापना से गरीब और मेधावी छात्र -छात्राओं के साथ ही अन्य पुस्तक प्रेमियों को भी पढ़ने का अवसर मिलेगा और शिक्षा का व्यापक प्रसार होगा।इस महती जिम्मेदारी निर्वहन को मूर्तरूप देने के लिए सिकटा के भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के प्रति मंच ने आभार प्रकट करते हुये उन्हे इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा की सिकटा विधायक ने अपने वायदे को बहुत ही कम समय में पूरा कर दिया।वही,रक्सौल,नरकटिया और सुगौली के माननीय विधायकों को भी साधुवाद देते हुए मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार,राजेंद्र राम,श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता,श्यामल प्रतीक,राकेश कुशवाहा,ताराचंद्र राम,पूजा कुमारी,विजय कुमार,दिनेश राम,भाग्यनारायण साह,हरेंद्र राम,गौतम कुमार राम,सुनील राम,मिथलेश कुमार, अर्जुनदेव पासवान,जयलाल राम,नंदू राम,शिवा कुमार,चंद्रदीप पासवान आदि ने इस महती जिम्मेदारी के निर्वहन की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक भी अपने वायदे को जल्द ही अमलीजामा पहनाएंगे।इस महती जिम्मेदारी निर्वहन के लिए अम्बेडकर ज्ञान मंच बाबा साहेब के जयंती के मौके पर रक्सौल में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित करने का निर्णय लिया है।इस आशय की जानकारी मंच के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने देते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अम्बेडकर पुस्तकालय एक महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय कड़ी साबित होगा।

Related Articles

Back to top button