बिजली की घंटो आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

बिजली की घंटो आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

जे टी न्यूज़,जयनगर :
जयनगर मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में बिजली की घंटो आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान है। यह समस्या कई दिनो से है। दिन के पिकआवर में बिजली सप्लाई नही होने से उपभोक्ता खासकर बिजली पर आधारित व्यवसायियों में भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कई घंटे नदारद रहती है। रात्रि में 9 बजे के बाद मुख्यालय में एक दो घंटे के लिए बिजली गुल रहती है। जिससे उपभोक्ताओं का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो के इभर्टर भी बैठ जाने से अंधेरा कायम हो जाता है। लोगो की माने तो बिजली गुल रहने उपभोक्ताओं को परेशानी के साथ साथ असमाजिक तत्वों को फायदा हो रहा है। असमाजिक तत्व व शराब धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर धंधेबाजी करने से इंकार नही किया जा सकता। विद्युत विभाग शहरी के सहायक अभियंता वरूण कुमार ने बताया कि विद्युत उत्पादन में कमी होने के कारण बिजली सप्लाई में कठिनाइया हो रही है। यह हालात कमोवेश ग्रामीण इलाको में भी है।

Related Articles

Back to top button