दुकान और घर मे शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग लाखों की संपति जलकर राख बाल बाल बचा परिवार

दुकान और घर मे शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग लाखों की संपति जलकर राख बाल बाल बचा परिवार

जे टी न्यूज़, मधुबनी : मधुबनी नगर के बाटा चौक के पास स्थित मेहंदी साड़ी पैलेस वाली गली मे स्थित स्थानीय निवासी मोदानंद प्रसाद के पुत्र अजित क़ुमार के तीन मंजिला मकान मे देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण तकरीबन 45लाख से ऊपर की संपति जलकर राख हो गई।मिली जानकारी के अनुसार आग देर रात 1बजे के आसपास लगी!सबसे पहले स्थानीय निवासी युवक अश्वनी क़ुमार ने अजित क़ुमार के मकान से आग की लपटें के साथ तेज धुंआ उठते देखा तो अजित क़ुमार के पिताज़ी मोदानंद प्रसाद को आग लगने की जानकारी देते हूए ग्रामीणों के मदद से अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दिया!सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन लाखों की संपति को जलकर राख होने से नहीं बचा पाए! ग़ौरतलब हैं की इस तीन मंजिला मकान मे घर के अलावा दो होलसेल की दुकान चल रहीं थी एम जिसमें एकं जेनरल स्टोर्स की दुकान और दूसरी उल की दुकान थी!इसके साथ ही इसी मकान मे बने घर मे अजित क़ुमार सपरिवार रहते हैं

वहीं उसके पिताज़ी मोदानंद प्रसाद पास मे ही बने अलग मकान मे रहते हैं!इसे लेकर पीड़ित अजित क़ुमार ने बताया की इस मकान मे वह सपरिवार रहते हैं इसमें दो होलसेल दुकान चल रहीं थी जिसमें एकं पत्नी के नाम से जेनरल स्टोर्स एवं एकं ख़ुद अपने नाम से उल की दुकान थी जिसमे आग लग जाने के कारण तकरीबन 45लाख से ऊपर की संपति जलकर राख हो गई!उन्होंने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पुजा को लेकर पत्नी और बच्चों को लेकर अपने ससुराल समस्तीपुर गया था और सूचना मिलते ही सुबह मे पहुंचा!वहीं अजित क़ुमार के पिताज़ी ने बताया की शॉर्ट सर्किट के कारण मेरे पुत्र के मकान मे आग लगी हैं!उन्होंने बताया की मकान के ठीक बगल मे बिजली विभाग का पोल गड़ा हुआ हैं जिसमें बेतरतीब तरीक़े से कई तार लटका हुआ हैं!उसी तार मे शॉर्ट सर्किट हुआ हैं!उन्होंने बताया की गनीमत रहीं की इस अगलगी की घटना मे मेरा पुत्र सपरिवार समस्तीपुर मे स्थित अपने ससुराल मे रहने की वजह से बाल-बाल बच गया!

Related Articles

Back to top button