दिवाली विथ माय भारत फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पर अगामी 27 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित पत्र कार्यक्रम पदाधिकारियों को कराए गए उपलब्ध- डॉ चौरसिया
दिवाली विथ माय भारत फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पर अगामी 27 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित पत्र कार्यक्रम पदाधिकारियों को कराए गए उपलब्ध- डॉ चौरसिया

जे टी न्यूज़, दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कॉलेजों की एनएसएस इकाइयों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के पत्र के आलोक में आगामी 27 से 30 अक्टूबर, 2024 के बीच “दिवाली विथ माय भारत फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन” के तहत उक्त चार दिनों तक कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवक हॉस्पिटलों में रोगियों की मदद एवं चिकित्सा सेवा की उपलब्धता में सहयोग करेंगे, ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे, ट्रैफिक पुलिस को यातायात प्रबंधन में मदद करेंगे तथा माय भारत पोर्टल पर एक्सपीरियंस शेयरिंग करते हुए इवेंट बनाकर अपलोड भी करेंगे।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रथम डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में चारों जिलों के प्रधानाचार्यों एवं एनएसएस पदाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर कार्यक्रम पदाधिकारी विश्वविद्यालय समन्वयक से संपर्क कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद तुरंत ही संबंधित एक्शन फोटो, वीडियो, पेपर कटिंग सहित विस्तृत प्रतिवेदन एनएसएस क्षेत्रीय कार्यालय, पटना तथा विश्वविद्यालय एनएसएस कोषांग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करने का आग्रह किया गया है, ताकि उन्हें ससमय भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली को भेजा जा सके।

