एक दीपक राष्ट्र व देशभक्त बलिदानियों के नाम

एक दीपक राष्ट्र व देशभक्त बलिदानियों के नाम

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला अंतर्गत सासाराम में धनतेरस के शुभ अवसर पर विक्टर कोचिंग संस्थान व पवित्र बंधन पैलेस के सहयोग से भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली रोहतास जिला इकाई के बैनर तले एक दीपक राष्ट्र व देशभक्त बलिदानियों के नाम समर्पित किया गया। शहर के प्रसिद्ध विक्टर कोचिंग संस्थान के छात्रों ने रंगोली बनाया अपनी भावनाएं राष्ट्र के प्रति समर्पित की। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला इकाई अध्यक्ष इंजिनियर नवीन सिन्हा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को बुद्ध के सिद्धांतों से प्रेरणा लेनी चाहिए। बुद्ध ने कहा था की आत्म दीपों भव अर्थात अपने अंदर के प्रकाश को जागृत करों वहा अपार ज्ञान का भंडार मिलेगा। दीप इस बात का संकेत देती है की हमारे अंदर भी एक ज्योति है जो धीरे धीरे कुंद हो रही है उसे जला कर रखना होगा। प्रवक्ता डॉ राकेश बघेल ने कहा की जलते हुए दीप हमे प्रेरणा देते है की हमे अपने जीवन को सदैव आलोकित रखना चाहिए। ए बी आर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिनोद सिंह उज्जैन भी अपनी बाते रखी कहा कि देश के वीर सपूत बलिदानियों से बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

मानवाधिकार शेर एसोसिएशन सदस्यों और पदाधिकारियों के अलावा शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद,अधिवक्तागण, चिकित्सक,समाजिक कार्यकर्तागण के साथ सैकड़ों बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ l मौके पर डॉक्टर विनोद सिंह प्राचार्य,डॉक्टर मनोज कुमार नेत्र चिकित्सक,अधिवक्ता ज्योति प्रकाश,प्रोफेसर उमेश कुमार,संजय तिवारी पत्रकार जिला संवाददाता एन बाबा बकसडा़ सरोज कुमार सिंह अधिवक्ता,राजेश कुमार,दीपक कुमार,संजय कुमार,भानु प्रताप सिंह विधि सचिव,रितेश भट्ट विक्टर्स डायरेक्टर,वसीम,निशांत अनिमेष रंजन,सरोज कुमार, प्रज्ञा सिन्हा जिला महिला संरक्षण सचिव,शाश्वत,सृष्टि श्रीवास्तव के साथ बहुत सारे मानवाधिकार एसोसिएशन के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button