लापरवाही पड़ी भारी, जान गंवा बैठक संटिंग कर्मचारी, साईड बफर से दब कर हुई मौत

लापरवाही पड़ी भारी, जान गंवा बैठक संटिंग कर्मचारी, साईड बफर से दब कर हुई मौत


जेटी न्यूज
बरौनी। सतर्कता गई दुर्घटना हुई। भारतीय रेल का यह स्लोगन मौजूदा रेल कर्मचारी या तो भूल गये हैं या अब यह पाठ अब उन्हें नहीं पढाया जाता। सतर्कता, सुरक्षा और संरक्षा का दम भरने वाले रेल कर्मियों व पदाधिकारियों की लापरवाही इन दिनों चरम पर है। अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरके राय ने पूरे रेल प्रशासन को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए रेल मंत्री को आड़े हाथों लिया और कहा कि करोड़ो का बजट और नित नये रिकार्ड बनाते किराये के बावजूद कभी ट्रेन चलते-चलते दो हिस्से में बंट जाती है, कभी ट्रेन पटरी छोड़कर सड़क पर चलने की कोशिश करने लगती है, तो कभी दो ट्रेन आमने सामने एक दूसरे को चुनौती देती नजर आती है। सिस्टम में आए इसी कमी के कारण शनिवार को बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर खड़ी 5204 डाउन ट्रेन की संटिंग के दौरान साईड बफर से दब कर संटिंग मैन की उस समय मौत हो गयी जब इंजन को ट्रेन के बाकी हिस्सों से जोड़ा जा रहा था। इस घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री राय ने कहा कि यह दुर्घटना निश्चित रूप से रेल कर्मियों एवं पदाधिकारियों की लापरवाही, अधिकारी एवं सुपरवाईजर के निम्न वर्गीय कर्मियों पर दबाव और उन पर अधिक वर्क लोड का परिणाम है। डाॅ राय ने कहा कि संटिंग कर्मचारी इंजन के साईड बफर में दबा हुआ है, शोर हो रहा है मगर इसके बाद भी रेल ड्राइवर लोको से उतर रहे थे। जबकि ड्राइवर को लोको आगे के तरफ लोको को करना चाहिए। हलांकि चालक फौरन वापस जा कर इंजन को आगे ले गये मगर तब तक काफी देर हो गई थी। श्री राय ने पूरे सिस्टम का पुनरावलोकन एवं इस दुर्घटना के उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि यह बेहद जरूरी है जिससे कि मृतक कर्मचारी को इंसाफ मिल सके एवं आगे भी इस प्रकार की कोई दुबारा घटना नहीं हो l

 

Related Articles

Back to top button