ठंडे व कुहासे में सघन करे गश्तः-एसपी

नये एसपी ने जयनगर थाने का किया निरीक्षण

ठंडे व कुहासे में सघन करे गश्तः-एसपी

नये एसपी ने जयनगर थाने का किया निरीक्षण

जे टी न्यूज़, जयनगर :
नव पदस्थापित पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने जयनगर थाने का निरीक्षण किया। वे पदस्थापना के दूसरे दिन जयनगर थाना पहुंचे। उन्होंने ठंडे व कुहासे में सघन गश्त बढ़ाने,क्राईम कंट्रोल पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। एसपी ने थाना से पैदल कमलारोड मुहाने बने पुलिस ट्रेफिक पिकेट का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस पिकेट के चारो ओर सीसीटीवी लगाने समेत पिकेट पर पुलिस बल की तैनाती समेत अन्य दिशानिर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर को जाम समस्या निजात के लिए चिन्हित स्टेशन चौक,पटनागद्दी चौक तथा वाटर वेज चौक पर भी जाम समस्या निदान को लेकर कार्य करने का आश्वासन दिये। वे लदनिया स्थित योगिया के सीएसपी कर्मी से लूटकांड तथा गोली कांड की जांच किया। तदुपरांत जयनगर पहुंचे। उनके साथ मुख्यालय डीएसपी रश्मि कुमारी,जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार,थानाध्यक्ष अमित कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह,राजनंदन सिंह,अनवर आलम समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button