बाबा साहब आंबेडकर की विचारधारा और संविधान के समक्ष चुनौती विषय पर चर्चा

बाबा साहब आंबेडकर की विचारधारा और संविधान के समक्ष चुनौती विषय पर चर्चा

जे टी न्यूज,विभूतिपुर( विनय कुमार रॉय): टभका पंचायत के द्वारा टभका में बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा, आरक्षण एवं संविधान के समक्ष चुनौती विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विजय कुमार चौधरी एवं मंच संचालन कामरेड प्रिया रंजन जी ने किया! इस सेमिनार को संबोधित करते हुए सी पी आई (एम) बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य सह विभूतिपुर के विधायक कांमरेड अजय कुमार ने अंबेडकर की विचारधारा और उनके द्वारा रचित संविधान के विषय पर चर्चा विस्तार से करते हुए बताया कि आज संविधान के कारण ही गरीबों को हक और अधिकार मिल रहा है। आम मेहनतकश नौजवानों, किसान मजदूर छात्रों और महिलाओं को अपना हक और अधिकार मिल पाया है। आज संविधान की ही देन है कि जो निम्न वर्गों को आरक्षण का लाभ दिलाकर उसके जीवन स्तर को ऊपर उठाने की कोशिश की गई है। वर्तमान सरकार संविधान को तोड़ मरोड़ कर लागू करने के प्रयास में है। इसके विरोध में आम लोगों को विरोध करने की आवश्यकता है, तथा आपस में एकजुट होकर मजबूत संघर्ष करने की आवश्यकता है। बिना संगठित हुए अंबेडकर के विचारों और भारतीय संविधान एवं आरक्षण को बचाकर रख पाना संभव नहीं है। इस सेमिनार को जिला कमिटी के सदस्य रामदेव राय, लोकल कमिटी के सदस्य कामरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह,दिलीप कुमार राय आदि लोगों ने सेमिनार को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए!

Related Articles

Back to top button