समस्तीपुर के गुदरी बजार में किराना दुकान पर अपराधियों ने किया फायरिंग दो घायल

समस्तीपुर के गुदरी बजार में किराना दुकान पर अपराधियों ने किया फायरिंग दो घायल


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : नगर थानान्तर्गत गुदरी बजार स्थित राजकुमार गुप्ता पिता लक्ष्मीनारायण गुप्ता सा० गुदरी बजार, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर के किराना के दुकान पर तीन युवक आते है और दुकान के उपर स्थित प्रथम तल पर गृह स्वामी से बात करते है। बातचीत के दौरान गृह स्वामी नीचे उतरने के लिए हल्ला करते है, तब तीनों भागने लगते है। भागने के क्रम में सीढ़ी से नीचे उतरने के दौरान एक गोली भी फायर किया जाता है। फायर गोली दुकान के स्टाफ अमलेश कुमार पिता-रामकुमार राय सा०-लोहाडी, थाना-उजियारपुर, जिला-समस्तीपुर को लगती है। गोली से जख्मी होने के कारण अमलेश कुमार सदर अस्पताल, सम्ततीपुर में इलाजरत है। जख्मी की स्थिति सामान्य है। गृह स्वामी द्वारा किसी प्रकार का लूट-पाट की बात नहीं बतायी गयी है। भागने के क्रम में तीनों अपराधकर्मी में से एक का पिस्तौल लड्‌डुलाल स्वीट्स के पास गिरने एवं एक गोली भी फागर होने की बात प्रकाश में आयी है। घटनस्थल (राजकुमार गुप्ता के घर) पर एफ०एस०एल० टीम द्वारा पहुँचकर फायर गोली का खोला बरामद किया गया है। अन्य साक्ष्य संग्रह किया जा रहा है।

राजकुमार गुप्ता के पर एवं लड्‌डुलाल स्वीट्स के आसपास में लगे सी०सी०टी०डी० कैमरा के अवलोकन से दोनों जगह समान अपराधकर्मी पाये गगे है। पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर तीनों अपराधकर्मियों को चिन्हित किया गया है। विशेष टीम गठित कर संलिप्पा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। स्थिति समान्य है। सभी तथ्यों पर विश्लेषण कर विधि सम्मत/अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button