मंत्री विजय कुमार चौधरी का किया गया पुतला दहन
मंत्री विजय कुमार चौधरी का किया गया पुतला दहन
मंत्री विजय कुमार चौधरी का किया गया पुतला दहन
जे टी न्यूज़, अन्धराठाढी/मधुबनी : पीडीकेजे काॅलेज, अन्धराठाढी, मधुबनी में बिहार के जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा विधानपरिषद में विधानपार्षदों के द्वारा वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थानों को वेतनमान देने के संबंध में पूछे गए सवाल के उत्तर में तथ्यहीन एवं अनुचित बयान देने के विरोध में प्राचार्य प्रो चन्द्रशेखर झा के नेतृत्व में विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने एक सुर में विजय कुमार चौधरी के बयान की निंदा की और मांग किया की यदि विजय कुमार चौधरी यथाशीघ्र अपने कुकृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से वित्त रहित अनुदानित कर्मियों से माफी नहीं मांगते हैं और बिहार सरकार अविलंब अनुदान के बदले बेतनमान की घोषणा नहीं करती है तो आनेवाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी उम्मीदवारों के विरूद्ध वित्त रहित कर्मी प्रचार अभियान चलाकर उनको हराने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो चन्द्रशेखर झा, डाॅ ईश्वर नाथ झा, प्रो ज्योति रमण झा, प्रो मोहन कुमार झा, प्रो अरूण कुमार मिश्र, प्रो कुमार पंकज, प्रो शशिनाथ झा, प्रो रविन्द्र कुमार चौधरी रमन कुमार झा, राजेश कुमार झा, बिरजू, राजेन्द्र, ललन झा, जीवछ झा सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।



