टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया

टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित कियाजे टी न्यूज, खगड़िया: बेलदौर प्रखंड अंतर्गत कैंजरी पंचायत के इटहरी वासा में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उक्त मैच का उद्घाटन फीताकाटकर पंचायत के समाजसेवी पुलकित सिंह के द्वारा किया गया। वहीं मुख्य अतिथि केहरमंडल मंडल टोला निवासी उदय कुमार मंडल शिरोमणि देवी विश्वकर्मा कुमार मंटून कुमार प्रिंस कुमार नंदलाल शर्मा सौरभ कुमार अमित कुमार मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर 12:00 मैच शुरू होने से पहले टोस हुई। बांके सिंह वासा के टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए बांके सिंह वासा की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिए। वही विपक्षी टीम बेला नौवाद को 182 रन की चुनौती पूर्ण स्कोर बनाने के लिए आमंत्रित किया। वहीं बेलानौवाद की टीम मात्र 12 ओवर खेल कर 85 रन पर ऑल आउट हो गए। वही विजेता टीम के कप्तान छवू कुमार को शील्ड एंव नगद पुरस्कार देकर आयोजक मंडली के अध्यक्ष पुलकित सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम के खिलाड़ी को श्रीमती शिरोमणि देवी ने शील्ड एंव नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किए। वही आयोजक मंडली के अध्यक्ष पुलकित सिंह ने बताया कि T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इटहरी वासा में हुई जिसमें विजेता टीम के कप्तान छब्बू कुमार को उनके द्वारा शील्ड एंव नगद राशि देकर सम्मानित किया गया तो वही शिरोमणि देवी के द्वारा उपविजेता टीम के कप्तान सौरव कुमार को शील्ड एवं नगद पुरस्कार दिया गया है। वही मैन ऑफ द सीरीज उपविजेता टीम के खिलाड़ी को व्यवस्थापक मंटू कुमार विश्वकर्मा कुमार और प्रिंस कुमार के द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य कार्यकर्ता प्रिंस कुमार विश्वकर्मा कुमार एवं मंचन कुमार ने बताया कि उन लोगों के द्वारा आयोजक मंडली के अध्यक्ष पुलकित सिंह को भरपूर सहयोग दिया गया है जिस कारण आयोजक मंडली आठ टीम को उक्त मैच खेलने के लिए आमंत्रित किए थे जो शांतिपूर्ण संपन्न हुई इसके लिए पुलकित सिंह को साधुवाद। फाइनल मैच बेलानौवाद बाकें सिंह वासा खेला गया एंव उक्त खेल में मुख्य रूप से बेलानौवाद पीरनगरा बोबील ईदमादी बाकें सिंह वासा,काशनगर, इटहरी वासा भोला दास वासा की टीम भाग लिए। सबसे रोचक बातें पुलकित सिंह ने ये बताया कि उक्त मैच में किसी भी तरह का कोई एंट्री फीस खिलाड़ी से नहीं लिया गया एंट्री फीस निःशुल्क था।

Related Articles

Back to top button