ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत कचरा मांगने वाले कर्मियों को 18 माह से वेतन नहीं
ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत कचरा मांगने वाले कर्मियों को 18 माह से वेतन नहीं
जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत कचरा मांगने वाले कर्मी तथा साफ सफाई कर्मी ने ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत कचरा मांगने वाले कर्मियों को 18 माह से वेतन नहीं दिया जाता है जिसमें अधिक संख्या में मलिक समुदाय के कार्य करने वाले लोग हैं इनके साथ जातीय भेदभाव भी किया जाता है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव पप्पू डोम एवं राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास सहित प्रखंड से आए हुए सभी साफ-सफाई कर्मी ने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन पत्र दिया और जल्द से जल्द इन सभी साफ सफाई कर्मी को वेतन देने की मांग की है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव पप्पू डोम ने अपने प्रेस सम्बोधन में बताया कि अगर इन सभी स्वच्छता कर्मी को 15 दिनों के भीतर वेतन सही समय पर नहीं दिया गया तो राष्ट्रीय जनता दल के सभी कार्यकर्ता एवं नेता प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन करके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ग्रामीण स्वच्छता मिशन के मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा और जिस प्रकार नीतीश कुमार एनडीए की सरकार सिर्फ लालू जी के बात को जनता में अधिक भ्रमित कर गरीब वंचित सोचित वर्ग को जो सिर्फ ठगने का काम कर रही है इनका पोल खोल किया जाएगा जहां एनडीए वाले सिर्फ लालू जी का माला जपते रहते हैं। मजदूरी करने वाले लोगों को वेतन नहीं मिलता है साफ सफाई कर्मी कचरा मांगने वाले को रुपए नहीं दिया जाता है इससे स्पष्ट होता है कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार्यों की सरकार बन चुकी है और इनके राज में गरीब वंचित लोग का जीना दुभर हो गया है।



