संत कबीर दास के जीवन से हमें सीख लेने की जरूरत : रंजीत कुमार साह

संत सम्राट सदगुरु कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया

संत कबीर दास के जीवन से हमें सीख लेने की जरूरत : रंजीत कुमार साह / संत सम्राट सदगुरु कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार) कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत परबत्ता की चेयरमैन अर्चना देवी एवं चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के द्वारा फीता काट कर किया गया।कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि संत कबीरदास जी के जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संत कबीर साहब एक महान कवि, समाज सुधारक और संत थे. उन्होंने अपने दोहों और पदों के माध्यम से समाज में व्याप्त आडंबरों, पाखंडों और भेदभाव का खंडन किया. उन्होंने एकता, प्रेम, समानता और भाईचारे का संदेश दिया.कबीरदास जी ने मूर्ति पूजा, तीर्थ यात्रा और कर्मकांडों का विरोध किया और सीधे ईश्वर के प्रति समर्पण पर जोर दिया. उनका मानना था कि ईश्वर एक है और उसे किसी भी रूप में पूजा जा सकता है. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें एक बेहतर समाज बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.संत कबीरदास जयंती का पर्व कबीरदास जी के विचारों और शिक्षाओं को याद करने और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का एक अवसर है. इस दिन देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें भजन, कीर्तन, प्रवचन और सत्संग शामिल हैं. लोग कबीरदास जी के दोहों का पाठ करते हैं और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं.यह पर्व हमें यह याद दिलाता है कि सच्चा धर्म प्रेम, करुणा और मानवता की सेवा में निहित है. हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जहां कोई भेदभाव न हो.मौके पर रामधन दास, बीरेंद्र दास, पवन शर्मा, दयानंद दास, राजा गुप्ता, अभिमन्यु दास, नंदू, प्रदीप सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button