बिजली गुल समस्तीपुर रोसड़ा पथ जाम गर्मी और पेय जल संकट से त्राहिमाम
बिजली गुल समस्तीपुर रोसड़ा पथ जाम गर्मी और पेय जल संकट से त्राहिमाम
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर में गर्मी शुरू होते ही बिजली का संकट लोगो को काफी परेशान कर रहा है जिस कारण जल संकट गहराने लगा है। जून के पहले सप्ताह में ही भीषण गर्मी के साथ ही शहर के कई क्षेत्रों में बिजली और पानी संकट के गंभीर हालात उत्पन्न हो गए हैं। लोगो को बिजली नही मिलने से पीने के पानी के लिए परेशान देखे जा रहे हैं। इससे आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर शहर के विशनपुर चौक पर इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में सड़क पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग को जाम कर दिया।साथ ही बिजली विभाग और प्रशाशन कर खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे है
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 1 महीने से बिजली की समस्या है कभी बिजली पूरी तरह ठप हो जाता है तो कभी आता भी है तो वोल्टेज का कमी जिससे गर्मी के इस मौसम में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इसके बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे नाराज होकर स्थानीय ग्रामीणों ने विशनपुर चौक के पास बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने और लोगों के आक्रोशित होने की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। साथ ही परेशान मोहल्ला के लोगों को फिलहाल आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने सड़क जाम खत्म कराया।
