ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के पूर्व छात्र ने एनआईटी की एमसीए परीक्षा में प्राप्त किया 446वां रैंक
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के पूर्व छात्र ने एनआईटी की एमसीए परीक्षा में प्राप्त किया 446वां रैंक
जे टी न्यूज, मधेपुरा :
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बीसीए विभाग के पूर्ववर्ती छात्र राहुल राज ने एक बार फिर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। राहुल ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एनआईटी द्वारा आयोजित मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (MCA) प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया 446वां रैंक हासिल किया है। इस उत्कृष्ट रैंक के आधार पर उनका नामांकन जेएनयू या बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में संभव है।
विभाग में हुआ सम्मान समारोह
राहुल राज की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शुक्रवार को बीसीए विभाग में उनका औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने की। इस अवसर पर समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर, विभागाध्यक्ष के. के. भारती, आशीष कुमार, असीम आनंद, बीसीए कार्यालय सहायक रणवीर कुमार, और बीबीए कार्यालय सहायक राजदीप समेत कई शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे।
प्रेरणा बने राहुल
सम्मान समारोह में वक्ताओं ने राहुल राज को नवीन छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। विभागाध्यक्ष ने कहा कि राहुल की यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि संस्थान की गुणवत्ता और मार्गदर्शन क्षमता का भी प्रमाण है।
संस्थान को गर्व है ऐसे मेधावी छात्रों पर, जो सीमांचल से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं।
