*बीती रात मोटरसाइकल और तेल टैंकर की टक्कर में दो व्यक्ति की मौत। रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा, समस्तीपुर बिहार।*

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर में बीती रात गांधी चौक के पास बाइक से मोरवा भोज खा कर अपने घर ताजपुर कस्बे आहार दरगाह टोला लौट रहे व्यक्ति की अचानक तेज गति से आ रही तेल टैंकर ने सामने से ठोकर मार दीया। जिससे दोनों […]

Loading

रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर में बीती रात गांधी चौक के पास बाइक से मोरवा भोज खा कर अपने घर ताजपुर कस्बे आहार दरगाह टोला लौट रहे व्यक्ति की अचानक तेज गति से आ रही तेल टैंकर ने सामने से ठोकर मार दीया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई। पुलिस गस्ती के दौरान तेल टैंकर को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीँ मृतक एक का नाम खालिद अनवर उम्र 30 वर्ष पिता अनवर उल हक घर मोरवा वार्ड 8 का रहनेवाला बताया गया है। जिसमे दूसरा मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सोना उम्र 33 वर्ष पिता मोहम्मद जमाल घर कस्बे आहार दरगाह टोला थाना ताजपुर का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों जिगरी दोस्त बताये जा रहे है।

Loading