करंट के चपेट में एक ही परिवार के 3 जनों की दर्दनाक मौत , 1बच्चा घायल बेहतर ईलाज हेतु रेफर किया गया l
करंट के चपेट में एक ही परिवार के 3 जनों की दर्दनाक मौत , 1बच्चा घायल बेहतर ईलाज हेतु रेफर किया गया l

जे टी न्यूज विभूतिपुर, विनय कुमार राय।
आज ही संध्याकाल में करीबन 5.30 बजे विभूतिपुर पुरब पंचायत के वार्ड 12 में ये वीभत्स घटना घटित हुई जिसमें एक ही परिवार के 3 जनों की मृत्यु घर के बगल स्थित विद्युत पोल से गुजर रही करंट के संपर्क में आने से हो गई . बारिश होने से विद्युत का संपर्क घर से सटे पेड़ से हो गया और घर का मुखिया लाला राम मूर्छित होकर गिरा, उसे बचाने उसका लड़का बचाने आया वो भी मूर्छित होकर धराम से जमीन पर गिर पड़ा. घर की बहु 6 माह की बच्ची को गोद मे लिए बचाने दौड़ी, शिकार हो चली. इस प्रकार एक ही परिवार के कुल 3 सदस्य कालकवलित हो गए और एक 6 माह की बच्ची बुरी तरह घायल हो गयी l

112 को फोन करते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवो को अपने कब्जे में लेते हुए विभूतिपुर थाना ले जाया गया ताकि आवश्यक औपचारिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सके।
