हल्की बारिश होने के बाद भी जलजमाव
हल्की बारिश होने के बाद भी जलजमाव

जे टी न्यूज, नावकोठी बेगूसराय:-
प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पीएचसी में जलजमाव निकाशी का कोई समाधान नहीं है । बताते चले कि
गुरूवार को हुई बारिश में पीएचसी परिसर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई । जिससे कि आशा कार्यकर्ता सहित कई अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस परिसर में हल्की भी बारिश होने पर काफी जलजमाव हो जाता है । जिससे कि आने जाने वाले मरीज को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वहीं गुरुवार को पीएचसी में ट्रेनिंग में आई आशा व फेसिलेटर को पानी से होकर गुजरना पड़ा। मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ता ने बताया कि एक दिन बारिश होती है पानी सूखने में 4 से 5 दिन लग जाता है । आशा कार्यकर्ता क्रांति देवी ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले में खुद गिर गई थी जिसमें मेरे पाव में चोट लग गया । मेरा सारा कागजात गल गया, उन्होंने कहा कि गिरने के बाद भी यहां के स्टाफ मूक दर्शक बनकर देखते रहे, उठाए तक नहीं ।उन्होंने कहा पानी निकासी के लिए मोटर लगाया गया है । लेकिन कितना दिन में पानी निकलेगा इसका कोई पता नहीं । आखिर कब तक इस समस्या से सभी लोगों को गुजरना पड़ेगा ।
![]()