महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर राजद का वादा फारबिसगंज में मंडल अविनाश आनंद ने “माई-बहिन मान योजना” पर किया जनसंवाद
महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर राजद का वादा
फारबिसगंज में मंडल अविनाश आनंद ने “माई-बहिन मान योजना” पर किया जनसंवाद
जे टी न्यूज, फारबिसगंज:
राजद नेता सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने पुरवारी झिरुआ में स्थानीय महिलाओं से मुलाकात कर विपक्ष नेता तेजस्वी यादव की महत्वाकांक्षी “माई-बहिन मान योजना” की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर राज्य की हर माँ-बहन को प्रतिमाह ₹2500 की सहायता राशि दी जाएगी ताकि महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500, सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹500 में गैस सिलेंडर, युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
अविनाश आनंद ने बताया कि महिलाएँ इस योजना का व्यापक समर्थन कर रही हैं और इसे आर्थिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम मान रही हैं। बैठक में राजद नेता इबरार आलम मुन्ना, वार्ड सदस्य मुन्ना, लालू आलम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



