जोगबनी में ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन डीएम विनोद दुहन, एसपी अंजनी कुमार की मौजूदगी में एसएसबी बथनाहा ने कराया मैराथन

जोगबनी में ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन
डीएम विनोद दुहन, एसपी अंजनी कुमार की मौजूदगी में एसएसबी बथनाहा ने कराया मैराथन

जे टी न्यूज़, जोगबनी : सीमा क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारी के संदेश को सशक्त करने के उद्देश्य से शनिवार को एसएसबी बथनाहा के तत्वावधान में ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के अंतर्गत जोगबनी में भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनोद दुहन, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, नरपतगंज विधायक देवन्ती यादव, जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी तथा एसएसबी कमांडेंट (आईपीएस) शाश्वत कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी विनोद दुहन के नेतृत्व में अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मैराथन की शुरुआत बीसीपी (बॉर्डर चेक पोस्ट) से होकर आईसीपी (इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट) तक निर्धारित मार्ग पर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों में अनुशासन, उत्साह और राष्ट्रभावना देखने को मिली।

आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता एवं तकनीकी इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और कदाचारमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, मानव तस्करी, नशाखोरी, मादक पदार्थों के सेवन तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना है। प्रतिभागियों ने जागरूकता संदेशों वाली तख्तियां और बैनर लेकर दौड़ लगाई, जिससे आमजन का ध्यान इन गंभीर विषयों की ओर आकृष्ट हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विनोद दुहन, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार एवं एसएसबी कमांडेंट (आईपीएस) शाश्वत कुमार ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई के लिए कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जनभागीदारी अनिवार्य है। ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ जैसे कार्यक्रम युवाओं में सकारात्मक सोच, अनुशासन और सामाजिक दायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि रोहित यादव, डीएसपी मुकेश शाह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजू राय, समाजसेवी राहुल चौधरी, महादेवी महिला मंच, थानाध्यक्ष जोगबनी, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जोगबनी, मारवाड़ी युवा मंच सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समापन संदेश
आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि एसएसबी न केवल सीमा सुरक्षा का दायित्व निभा रही है, बल्कि सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका अदा कर रही है।

Related Articles

Back to top button