कोरोना से लड़ने में रोगरोधी क्षमता मजबूत होना अहम – सुनील,9431406262


कार्यालय, जेटी न्यूज।
समस्तीपुर। प्रति दिन व्यायाम करने से दिन भर के कार्य के लिए स्फूर्ति मिलती है, साथ ही हमारे शरीर में स्थित रोगरोधी तंत्र भी मजबूत होता है। पूसा प्रखंड के गोपालपुर स्थित रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने उक्त बातें विद्यालय में आवासित प्रवासी मजदूरों को व्यायाम के महत्व और जरूरत के बारे में बता रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग में रोगरोधी क्षमता का मजबूत होना बहुत जरूरी है। बताते चलें कि इस विद्यालय को कोरोंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां प्रतिदिन केंद्र प्रभारी श्री कुमार के निर्देशन में प्रतिदिन करीब डेढ़ से दो घंटे व्यायाम कराया जाता है।

उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के सांस्कृतिक और भेाैगोलिक विविधता की खासियत है कि यहां के लोगों में रोगरोधी क्षमता अन्य देशों की तुलना में अधिक होती है। ये कारण है कि इस अंतरराष्ट्रीय आपदा से हमारे देश में अपेक्षाकृत कम मौतें हुई हैं वहीं स्वस्थ होने वालों का अनुपात भी अन्य देशों की तुलना में अधिक है।

Related Articles

Back to top button