*शराब कारोबारी के चंगुल में फसे दर्जनों लड़कियां गांव से गायब. आर. के. राय समस्तीपुर बिहार.*
शराब कारोबारी के चंगुल में फसे दर्जनों लड़कियां गांव से गायब.
आर. के. राय
समस्तीपुर बिहार.
बिहार के समस्तीपुर जिले के अंदर का शराब माफिया के चंगुल में फंसे करीबन 30 – 40 लड़कियां गांव से गायब होने की समाचार ने जिला को चौका दिया है. कल 14 मई 2019 को समस्तीपुर के आधे दर्जन से अधिक पत्रकारों ने दरभंगा से लौटने के क्रम में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के चाय दुकान पर इस बात की चर्चा आपस में किए जा रहे थे कि पांव और हाथ के तले से जमीन की चल गई है, कई लोगों ने समाचार मे नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि शराब माफिया के चंगुल में फंसे करीब 1 गांवों के 30 से 40 लड़कियां 6 महीना में गायब है . उन लोगों ने बताया कि शराब माफिया छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल बैग में दारू का बोतल डालकर बच्चों से दारू दूसरे जगह पहुंचाने का काम लेते है. जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद ग्रामीणों की हालत काफी खराब कर दी जाती है,उन लोगों ने ऐसी आशंका जाहिर किया है कि अब इस बात को लेकर कई लोगों के बच्चे और उनके अभिभावक के हत्या होने कि भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. समस्तीपुर संपूर्ण जिला दारू शराब, जमीन ,रंगबाज एवं देह व्यापार माफियाओं के चंगुल में फंसा हुआ है. इन माफियाओं के सामने पुलिस प्रशासन अवैध कमाई के लिए घुटना टेक चुका है.