*”30 वर्ष की क्या लाचारी, अधिकार मांगें हर बिहारी ” के नारे के साथ 18 अप्रैल से जाप करेगी जनक्रांति यात्रा की शुरुआत- पप्पू यादव*

*100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन अधिकार पार्टी, कांग्रेस, हम, रालोसपा, वाम दल समेत अन्य दलों के साथ गठ्वंधन के विकल्प है खुले – पप्पू यादव*

*”30 वर्ष की क्या लाचारी, अधिकार मांगें हर बिहारी ” के नारे के साथ 18 अप्रैल से जाप करेगी जनक्रांति यात्रा की शुरुआत- पप्पू यादव

जेटी न्यूज- रंजीत डे।

पटना 19 मार्च ’20::- आज जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पप्पू यादव ने आज *30 वर्ष की क्या लाचारी, अधिकार मांगें हर बिहारी* के नारे के साथ 18 अप्रैल से जन अधिकार पार्टी की शुरूहोने वाली जनक्रांति यात्रा की शुरुआत की ।

पप्पू यादव ने कहा की बिहार में 30 सालों के सरकार के बाद भी आज बिहार सभी विकास के मानकों पर निचले पायदान पर है । यह यात्रा, महिलाओं की सुरक्षा, पलायन,स्वास्थ्य, भ्रष्टचार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर केन्द्रित होगी ।

हमारी यात्रा, गाँधी की कर्मभूमि रही बिहार के चंपारण से शुरू होकर 30 मई को पटना के गाँधी मैदान में समाप्त होगी ।
पप्पू यादव ने कहा कि, एनडीए और विपक्ष से देश के लोकतंत्र को बचाना है और बिहार को विकास की राह पर ले जाना है।

सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने चुनाव से पहले की साठ गांठ कर लिया है। जाप ने कांग्रेस, हम, रालोसपा, वाम दल समेत अन्य दलों के साथ गठ्वंधन के विकल्प खुले रखे हैं. आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में जनाधिकार पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।

एक विचार वाले दल के गठबंधन करेंगे और विलय भी कर सकते है। बिहार का सपना पहले, मुख्यमंत्री का सपना नहीं। मैं प्रशांत किशोर, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वाम दल को आमंत्रित करता हूं कि वो आगे आए और तीसरे मोर्चा बनाये। साथ ही उन्होंने चिराग पासवान को भी इस मोर्चे में शामिल होने का न्योता दिया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के में बैठक में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की । बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष *अखलाक अहमद*, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव *एज़ाज अहमद*, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष *अजय कुमार और *अमुल्य सरदार*, *पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव*, राष्ट्रीय महासचिव *प्रेमचंद सिंह*, *राजेश रंजन पप्पू*, *अकबर अली परवेज*, *संजय लाल*, *महताब खान*, *डॉ जय सिन्हा*, कार्यसमिति सदस्य *रघुपति सिंह*, *सुरेंद्र यादव*, *राघवेन्द्र कुशवाहा*, *उमैर खान* और *सूर्यनारायण सहनी* मौजूद रहें।
आज जनअधिकार पार्टी में राजद और रालोसपा के कई नेता ने आज *पप्पू यादव* की उपस्थित में जन अधिकार पार्टी का दामन थामा। राजद के प्रदेश महासचिव *हरेराम जी महतो*,*राजीव मिश्रा* राष्ट्रीय महासचिव रालोसपा, *मुन्ना जी*, विजय जी,सूरज जी,पुरुषोत्तम जी, समीर झा, गौरव ठाकुर, इंदु सिंह , अजय सिंह, राजीव मिश्रा, रंजीत कुमार, सन्तोष कुमार, अरुण गुप्ता, राकेश कुमार, सुजीत कुमार, करण महतो,बबन कुमार, कुमुद कुमार , सत्येंद्र कुमार, अमित सिंह, विजय यादव, शिवाजी प्रसाद, अमित सिंह सहित सैकड़ों नेताओं ने अपनी आस्था जन अधिकार पार्टी में व्यक्त की.

Related Articles

Back to top button