ग्रामीण लोगों को अब जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्रों के लिए नही जाना पड़ेगा दूर। उमेश चौधरी के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

 

 

उमेश चौधरी के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/खनपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के खैरी पंचायत भवन परिसर में आर टी पी एस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी एवं जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के मौके पर जनसमूहों को सम्बोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि सरकार आम आवाम के जंकल्याणार्थ कार्य कर रही है।इसी परिप्रेक्ष्य में आज खैरी पंचायत में आर टी पी एस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। लोगों को अब जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्रों बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय पर नही जाना पड़ेगा। उद्घाटन के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित सभी प्रकार के कार्य आज से यहाँ शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि इससे यहाँ के लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी। वहीँ लोगों के सहूलियत के लिए उन्होंने कार्यपालक सहायक को, आवश्यक निर्देश भी दिया।उद्घाटन के उपरांत कई लोगों ने अपना अपना प्रमाण पत्र बनबाने के लिए अपना आवेदन भी कार्यपालक सहायक रश्मि कुमारी को दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह, कमलेश नारायण राय, मुखिया प्रदीप कुमार महतो, समाजसेवी राम बलि चौधरी, शिव नारायण राय, संजीव कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक रश्मि कुमारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनोद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिलोकी ठाकुर, शिक्षक लाल बाबू इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button