*अपराधियों ने सरपंच पति को मारी गोली हुई मौत, पुत्र का इलाज जारी, हुआ रेफर। रमेश शंकर झा के साथ वंदना, समस्तीपुर बिहार।*
रमेश शंकर झा के साथ वंदना,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/सिंघीया:- जिले के सिंघीया थाना क्षेत्र के माहें में अपराधियों ने सरपंच पति सह कॉंग्रेश नेता अरुण सिंह एवं पुत्र मानस कुमार को गोली मारी, जिससे सरपंच पति की हुई मौत। वहीँ पुत्र मानस कुमार घायल हो गया है, मानस कुमार को स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हैं।सूत्रों के अनुसार लोगों ने बताया कि शराब कारोबारी द्वारा शराब विक्री किये जाने के विरोध करने के कारण घटना का अंजाम दिया गया है। विदित हो कि इस थाना क्षेत्र में खुले आम अवैध शराब कारोबारी की धंधा चल रहा है। जिले के पुलिस प्रशासन मौन धारण कर के बैठी हुई है।