2020 ने अपना इतिहास सबल किया-प्रफुल्ल चंद्र झा

दरभंगा:- भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता व समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र झा ने कहा की एक तरफ जहाँ वर्ष 2020 ने लोगो को कोरोना महामारी की भयावहता से अवगत कराया। वहीं दूसरी तरफ हमें कोरोना महामारी से लड़ते हुए विकाश के पथ पर चलने को मजबूर करते हुये कोरोना महामारी से लड़ने की हमारी क्षमता विकसित की वही एक ओर जहाँ 2020 मजदूरों व गरीबो को घर बैठने पर मजबूर कर दिया वही दूसरी तरफ शीघ्र ही स्कील्ड मजदूरों को अपने -अपने गाँवों में या गाँवों के चौराहों पर अपना नया रोजगार सृजन करते हुये देखा श्री प्रफुल्ल चंद्र झा ने कहा की ये वर्ष कोरोना महामारी वर्ष के रुप में यादगार बनकर लोगो के दिलो में रहेगी वही इस वर्ष को उपलब्धियों से भरा वर्ष के रुप में याद किया जाएगा।
एक तरफ मानव जीवन के उपर आये संकटों के चर्चा के संग ये वर्ष ने अपना किर्तिमान स्थापित किया।वही इसी बीच भारत सरकार ने संकटों का सामना कर रहे सवा सौ करोड़ जनताओ की रक्षा को ज़िम्मेदारी पूर्वक उठाये हुई है ।अब जब हम इस साल को उपलब्धि वर्ष के रुप में आगे देखते हैं। तो लड़ाकू विमान राफेल का आगमन एक ओर जहाँ अपने देश के सैन्य शक्ति को बढाते हुये सेना का मनोवल ऊँचा किया है।
वहीं दूसरी ओर देश की जनता राफेल के आगमन से गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ईतना ही नहीं ये वर्ष देश के नयी शिक्षा निति को लागू करने के वर्ष के रुप में याद की जायगी ।भारत सरकार का यह फैसला अति प्रशंसनीय है। एवं देश हित में एतिहासिक फैसले के रुप में याद की जायगी ।श्री झा ने अंत में 2020 को इसलिये भी ऐतहासिक उपलव्धि से भरा वर्ष बताया कि यह वर्ष अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर निर्माण के रुप में याद की जायगी।



