पार्वती नर्सिंग होम समेत अन्य सभी अवैध क्लिनिक बंद कराए प्रशासन अन्यथा आंदोलन: सुरेन्द्र

 


समस्तीपुर 2 अगस्त’20::आजादनगर निवासी समस्तीपुर कालेज के सेवानिवृत्त नन- टिचिंग स्टाफ शंकर ठाकुर की गर्भवती पुत्री अंजली कुमारी(25) की शहर के मवेशी अस्पताल के बगल स्थित माँ पार्वती नर्सिंग होम में गलत आपरेशन कर जाने लेने के आरोपी समेत अन्य सभी सुविधाविहीन अवैध अस्पताल सिविल सर्जन बंद कराए अन्यथा भाकपा माले आंदोलन करेगी. इस आशय की जानकारी देते हुए रविवार को भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन की लापरवाही से कुकुरमुत्ते की तरह अवैध नर्सिंग होम खुल गये हैं.

यहाँ मानक के अनुसार चिकित्सक, नर्स, एनेस्थेटिक, प्रशिक्षित कर्मी, ओटी, आक्सीजन सिलिंडर आदि का घोर आभाव है. कमीशन के सहारे रोगी को बहला- फुसलाकर यहाँ लाया जाता है. अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य रोगी को गैर जरूरी आपरेशन कर दिया जाता है. उचित सुविधा के आभाव में रोगी की जान चली जाती है.

माँ पार्वती नर्सिंग होम के अलावे भी क्षेत्र में दर्जनों ऐसे नर्सिंग होम विगत दो-तीन महीने में करीब आधे दर्जन रोगी की जान ले चुकी है. इसे लेकर करीब 20 दिन पहले भी गायत्री कंपलेक्स के पास मृतक रोगी के परिजन सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. इससे पूर्व मवेशी अस्पताल के पास भी सड़क जाम किया गया था.

माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि क्षेत्र में करीब दर्जनभर से अधिक क्लिनिक एक ही चिकित्सक डा० पीडी शर्मा का बोर्ड नर्सिंग होम में लगा रखा है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि शर्माजी कहाँ- कहाँ जाकर रोगी देखेंगे. ऐसे अनेक उदाहरण है. यह इस क्षेत्र का गंभीर समस्या है. समय लेने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही माले टीम सबूत के साथ जिलाधिकारी से मिलकर तमाम अवैध क्लिनिक को सील कर संचालकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करेगी.

Related Articles

Back to top button