भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:


भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब से संबंधित गतिविधियों का औचक निरीक्षण अवर निर्वाचन पदाधिकारी कुमुद रंजन के द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी के मतदान केंद्रों पर किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने छात्र छात्राओं को निर्वाचन साक्षरता क्लब के बारे में विस्तार से बताया।वहीं अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महापर्व है, इसलिए उम्र की शर्तें पूरी करने वाले तमाम युवाओं को वोटर बनना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि 18 वर्ष आयु वर्ग के युवा बी एल ओ के पास प्रपत्र 6 में जानकारी भरकर जमा कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, वहीं प्रपत्र 7 के द्वारा नाम विलोपन एवं प्रपत्र 8 क भरकर नाम सुधार करवा सकते हैं।इसके बाद उन्होंने कई नए एपिक प्राप्तकर्ता से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मौके पर बी एल ओ विमल कुमार साह, संजय कुमार दास, संजीव कुमार झा, कैलाश राम आदि थे।

Related Articles

Back to top button