मिजोरम में जंगल में भीषण आग लगी

उत्तराखंड में खौफ में आए लोग, जंगलों में लगी भीषण आग, डरावना मंजर | Massive  forest fires have broken out in the jungles of Nainital district. Fire is  moving towards the rural
मिजोरम में जंगल में भीषण आग लगी

आइजोलः  मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में जंगल में भीषण आग लगने से भूमि के विशाल हिस्से को नुकसान पहुंचा है जिसके चलते मुख्यमंत्री जोरमथंगा को केन्द्र की मदद मांगनी पड़ी है। राज्य के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की जान जाने की जानकारी नहीं मिली है और प्रभावित जिलों से विस्तृत रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जोरमथंगा ने वायुसेना से मदद मांगी है और वायुसेना ने लुंगलेई और उसके आसपास के इलाकों में आग बुझाने के लिये अपने दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है।

अधिकारी ने कहा कि लुंगलेई सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य सरकार आग लगने का कारण की जांच करेगी क्योंकि उसे संदेह है कि मानवीय गतिविधियों गतिविधियों के चलते यह आग लगी है।

उन्होंने कहा कि जंगल में लगी आग से लुंगलेई के अलावा कम से कम तीन जिले सेरछिप, लांगतलाई और नाथियाल भी प्रभावित हुए हैं।

(सौजन्यः भाषा/पीटीआई)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button