एनडीए सरकार के संरक्षण में बिक रहे हैं दारू शराब: पासवान


जेटी न्यूज

पटना( बिहार)::- बिहार प्रदेश के पूर्व अप्पन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद किशोर पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार के डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में पूरे राज्य में शराब की कारोबार किए जा रहे हैं। सरकार का यह आरोप की शराब के नशे में पुलिसकर्मी पाए जाएंगे उन्हें तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा यह एक छलावा आदेश निर्गत करना मुख्यमंत्री के नियत पर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा करता है। जबकि बिहार में विदेशी शराब का कारखाना ही नहीं है तो कैसे बिहार के विभिन्न गांव में दारू का पहुंच होता है यह तो बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ही बताएंगे।

श्री पासवान ने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में वार्ड मेंबर से लेकर राज्य के होम मिनिस्टर म तक इस कारोबार में प्रत्यक्ष रूप से अपना भूमिका निभा रहे हैं। श्री पासवान ने कहा कि इस धंधे में ना केवल सरकार का संरक्षण प्राप्त है बल्कि इस कारोबार में लगे लोगों को सुरक्षा भी प्रदान किए जाते हैं। पूरे बिहार में एनडीए कार्यकर्ताओं के चल अचल संपत्ति की जांच कराने से मामला स्वतह सामने आ जाएगा ,क्योंकि पिछले 15 वर्षों में एनडीए नेताओं की संपत्ति के लेखा-जोखा कराए जाने से भ्रष्टाचार का पोल खुल जाएगा।

Related Articles

Back to top button