बीआरकेएस के आह्वान पर मजदूर संगठनो ने निकाला प्रतिरोध मार्च, जलाया पीएम मोदी का पुतला


जेटी न्यूज
बेतिया। बिहार राज्य किसान सभा के आह्वान पर पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में 14 सितंबर को आक्रोश मार्च निकाला गया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव तथा जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि आज देश के जागरूक एवं प्रतिभाशाली सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, किसान स्वराज नेता योगेंद्र यादव, प्रो. अपूर्वानंद, जेएनयू के अर्थशास्त्री प्रो. जयति घोष जैसे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर दिल्ली के दंगाकर्ताओं की सूची में शामिल कर दिल्ली पुलिस ने झूठे मुकदमें दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है। पूरा देश जानता है कि दिल्ली दंगे की योजना भाजपा की बनाई हुई थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा , दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता कपिल मिश्र, यूपी के सीएम योगी सहित देश के सभी दंगा विशेषज्ञों को दिल्ली बुलाकर दंगा कराया गया था। मोदी व भाजपा की इस साजिश के खिलाफ लाल झंडे के साथ देश की जनता लड़ेगी।

दूसरी तरफ किसान विरोधी अध्यादेशों को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा बर्बर लाठी चार्ज एवं जबरन गिरफ्तारी, फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम एवं बाजार देने, ठेका पर खेती नहीं होने देने, जमीन कारपोरेट्स को नहीं देने, बिजली का निजीकरण खत्म करने और किसानों पर हो रहे बर्बर दमन के खिलाफ आज बेतिया में किसान सभा द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया तथा सोवा बाबू चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया गया। आज 14 सितम्बर को इन्हीं सवालों पर लोक सभा के समक्ष दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा किया जा रहा है।

आक्रोश मार्च में सीटू अध्यक्ष बी के नरुला, सचिव शंकर कुमार राव, सीटू राज्य कमिटी सदस्य नीरज बरनवाल, डी वाई एफ आई के जिला मंत्री मो. हनीफ, सुशील श्रीवास्तव, राजू बैठा, न्याजुल मियां, किसान सभा के संयुक्त जिला सचिव मो. वहीद , काशी साह, सत्यनाराण साह, जयलाल शर्मा, खेतिहर मजदूर यूनियन के अवध बिहारी प्रसाद, सदरे आलम, सरल दास आदि ने भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button