*बिगड़ती कानून-व्यवस्था सुधारे पुलिस प्रशासन, अन्यथा आंदोलन:- *माले।* रमेश शंकर झा/एस कुमारी, समस्तीपुर बिहार।*

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा/एस कुमारी, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले में बुधवार को मंटून राय नामक युवक को रूपौली में गोली मारकर हत्या, मुफस्सिल थाना के बाईपास में उज्जवल कुमार की गोली मारकर हत्या और विभूतिपुर प्रखंड के डुमरिया में हथौड़ा मारकर एक व्यक्ति की हत्या वहीँ एक को धायल करने सहित अन्य […]

Loading

रमेश शंकर झा/एस कुमारी,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में बुधवार को मंटून राय नामक युवक को रूपौली में गोली मारकर हत्या, मुफस्सिल थाना के बाईपास में उज्जवल कुमार की गोली मारकर हत्या और विभूतिपुर प्रखंड के डुमरिया में हथौड़ा मारकर एक व्यक्ति की हत्या वहीँ एक को धायल करने सहित अन्य बढ़ते अपराध से आमजनों में दहशत का माहौल बना है। जिले की गिरती कानून-व्यवस्था से लोग अपने को असुरक्षित महसुस करने लगे है। एक भी दिन बिना हत्या और अपराध का नहीं गुजर रहा है। वहीँ भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने आज प्रेस रिलीज जारी कर बढ़ते हत्या-अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से इसे अविलंब सुधारने की मांग करते हुए कहा है कि तथाकथित सुशासन की  सरकार एवं पुलिस प्रशासन की अपराधियों से सांठगांठ है। एक बोतल शराब के नाम पर सरपट दौड़कर जाने वाली पुलिस, हत्या और अपराध पर चुप्पी साधे रहती है, जो आमजनों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से हर हाल में हत्या-अपराध पर रोके अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी या है।

Loading