रोटेरियन डाॅ आरके मिश्रा को कोराना योद्धा सम्मान, आसेस ने किया सम्मानित

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। कोविड19 महामारी के कारण लगे लॉक डाउन की अवधि में जहाँ एक ओर सारी दुनिया अपने घरों में कैद थी, अधिकांश चिकित्सकों ने मरीजों से मुंह फेर लिया था वहीं दूसरी तरफ समाज सेवा एवं जन आरोग्य के लिए समर्पित डॉक्टर आरपी मिश्रा स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट सह रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी के प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉक्टर राजीव कुमार मिश्रा निरंतर जरूरत मंदों की चिकित्सा व सहायता में तत्पर रहे। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑन लाइन चिकित्सकीय परामर्श व चिकित्सा करने के साथ साथ वे लोगों को मीडिया गतिविधियों द्वारा कोरोना कल में सुरक्षा के प्रति जागरूक करते रहे। पूरे कोविड संक्रमण काल के दौरान एक योद्धा की तरह खुद को सुरक्षित रखते हुए जरूरत मंदों को राहत सामग्री अपने संसाधनों द्वारा उपलब्ध कराने में सदैव तत्पर रहे। संक्रमण काल में सामाजिक गतिविधियों में सतत सक्रियता के लिए स्वयं सेवी संगठन आशा सेवा संस्थान ने डॉ मिश्रा को कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया। संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी। इस उपलब्धि पर रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की प्रेसिडेंट डॉ अमृता कुमारी सहित इष्ट मित्रों के साथ साथ कई रोटेरियन एवं सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button