साम्प्रदायिक ताकतों के विरुद्ध लाल-लाल लहराने की दिशा में परिवर्तित हो चुका है कल्याणपुर – केशरी

-महागठबंधन प्रत्याशी रंजीत राम के जीत से कल्याणपुर में बढ़ेगी विकास की रफ्तार

 

जेटी न्यूज़। दरभंगा।

 

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा – माले कोटे से महागठबंधन के प्रत्याशी रंजीत राम के पक्ष में जनसंपर्क को निकले माले नेता सह बिजुली पंचायत बीडीसी केशरी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला किया। केशरी यादव ने नीतीश सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि सरकार की नाकामियों के कारण दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले बिहारी श्रमवीरों को बिहार में ही प्रवेश नहीं करने देने की धमकी देने के दौर से जूझना पड़ा है। कोरोना संक्रमण जैसी मुसीबत में उनका साथ छोड़ने वाले व मज़दूरों को चोर, लुटेरा, अपराधी और गुंडा कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कड़ा सबक़ सिखाने का वक्त आ गया है। सीएम ने केवल अपनी कुर्सी बचाने का काम किया। हमने देखा कि 2015 में महागठबंधन में शामिल होकर मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्होंने फिर से हासिल की और उसके बाद भाजपा के खिलाफ मिले जनादेश के साथ विश्वासघात करते हुए उसी भाजपा से हाथ मिला लिया। इससे बड़ा विश्वासघात क्या होगा। वही उन्होंने कहा कि चुनाव में मास्क का इस्तेमाल जरूरी है, लेकिन भाजपा अपना मास्क उतार चुकी है। केशरी यादव ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार दलितों-अकलियतों-गरीबों के खिलाफ दमन का राज बनाना चाहती है। ब्रिटिश जैसी इस हुकूमत से परेशान बिहार की आवाम इसबार बिहार में व्यापत बदहाली व महाजंगलराज को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। माले नेता केशरी यादव ने कल्याणपुर दौरा के दौरान कहा कि यह दौर है जमीं से जुड़े माटी के लाल रंजीत राम जैसे क्रांतिकारी नेतृत्व को सदन भेजने का। ताकि सदन में शोषित- पीड़ित एवं वंचितों के आवाजो को बुलंद किया जा सकें।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button