ट्रेड यूनियनों के भारत बंद से एनएच 28 जाम

 

जेटी न्यूज़:-

कोटवा ( पूर्वी चंपारण ); ट्रेड यूनियनों ने अपनी समस्याओं और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतिओ के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद का मिला जुला असर दिखा।गुरुवार को बैंक बंद रहे वही एनएच 28 दीपऊ मोड को घंटो जाम किया।बंद का समर्थन राजद ने किया है।राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल दास ने बताया कि मजदूरों के वेतन,प्रवासी मजदूरों की समस्या, महिला एवं पुरुष मजदूरों की समस्या, मजदूरों के अधिकार को लेकर यह जाम किया गया है। जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लगी दिखी।मौके पर शैदुर रहमान,रविन्द्र यादव,पन्नालाल यादव,सुमन पासवान,संदीप कुमार, संदीप राम,बसंत पासवान, उपेंद्र पासवान, लखिन्द्र यादव,अजय सिंह, अब्दुल लतीफ,पप्पू यादव,राजेन्द्र यादव,मुरारी यादव,मिंटू कुमार, सुरेश प्रसाद यादव,अमजद आलम सहित दर्जनों ट्रेड यूनियन एवम राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button