किसान चौपाल आयोजित कर तकनीकी खेती की जानकारी दी गई तस्वीर(उपस्थित किसान और पदाधिकारी)

 

जेटी न्यूज़ :

कोटवा,( पूर्वी चंपारण ): प्रखंड के गोपी छपरा पंचायत अंतर्गत बेतिया बसंत दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को किसान चौपाल आयोजित कर किसानों को तकनीकी खेती की जानकारी दी गई।इस दौरान कृषि समन्यवक अवधकिशोर प्रसाद यादव ने बताया कि किसान जोरो टिलेज मशीन से ही गेहूँ की खेती करे,जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के अनुरूप किसानों की आमदनी दुगुनी हो सके।वही किसानों को खेत मे पराली नही जलाने की सलाह दी गई क्योकि इससे मृदा में अवस्थित जैव अवशेष की हानि होती है और फसल की उत्पादन में काफी कमी आ जाती है।

प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी रणधीर भारद्वाज द्वारा उद्यवनिक फसलों के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए ड्रिप सिंचाई पर विशेष जोर दिया गया जो नब्बे प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। किसान को सलाह देते हुए भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में मिट्टी जांच का कार्य चल रहा है जिसे किसानों को कराना चाहिए ताकि मृदा के स्वास्थ्य का पता चल सके। प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक रवीश कुमार द्वारा आत्मा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे एफआईजी का गठन, मशरूम उत्पादन, जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण के बारे में बताया गया इस दौरान एटीएम मुरलीधर हिमांशु,कृषि सलाहकार नीरज कुमार तथा महेंद्र मिश्रा ने भी कुसनो को खेती के गुर सिखाए।मौके पर उपस्थित किसानों में प्रयाग राज सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,शशि भूषण सिंह,
विनोद कुमार सिंह,
आलोक कुमार सिंह आदि शामिल थे

Related Articles

Back to top button