राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत रैन बसेरा का उद्घाटन रैन बेसहारा लोगों के लिए होगा बरदान साबित-मुख्य पार्षद

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी नगर परिषद कार्यालय स्थित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नवनिर्मित रैन बसेरा का नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने बुधवार को फीता काटकर विधिवत संचालन शुरू कर दिया। मौके पर मुख्य पार्षद ने बताया कि रैन बसेरा में ठहरने वालों के लिए बेड, गद्दे, कंबल की सुविधा बहाल कर दी गई है। आने वाले समय में रैन बसेरा में ठहरने वालों के लिए भोजन की सुविधा भी बहाल की जाएगी। वैसे तो रैन बसेरा का लाभ लोगों को पूर्व से ही मिलने लगा था। लॉकडाउन अवधि में रैन बसेरा में महीनों तक जिले के बाहर के दो दर्जन से अधिक मजदूर ठहरे थे।

उस समय मजदूरों को ठहरने के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी बहाल की गई थी। मुख्य पार्षद ने कहा कि पूर्व में ठंड के दिनों में शहर के स्टेशन चौक, थाना चौक पर अस्थाई रैन बसेरा का निर्माण कराया जाता था। अब इस रैन बसेरा का संचालन शुरू होने से शहरी क्षेत्र में रहने वाले और असहाय या फिर फुटपाथ पर जिदगी गुजर बसर करने वालों के लिए ठंड के इन दिनों में रैन बसेरा वरदान साबित होगा। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने कहा कि 49.33 लाख रुपये की लागत वाले रैन बसेरा में ठहरने वालों को ठंड से बचने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जरूरतमंदों को रैन बसेरा के लाभ से अब वंचित नहीं होना पडे़गा। रैन बसेरा के लिए सरकार की ओर से निर्धारित सुविधाओं को हर हाल में पूरा किया जाएगा। मौके पर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद वारिस अंसारी, वार्ड पार्षद सुनीता पूर्वे, मनीष कुमार सिंह, उमेश प्रसाद, सुरेंद्र मंडल, अरुण सहनी, समाजसेवी निर्मल राय, रजा इश्तियाक, राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button